Bikaner Crime : नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया युवक, पांच दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

Nov 18, 2025 - 19:16
Nov 18, 2025 - 19:20
 0  401
Bikaner Crime : नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया युवक, पांच दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

Bikaner Crime : नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया युवक, पांच दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

बीकानेर न्यूज। गंगाशहर थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले लापता हुई नाबालिग लडक़ी का अभी तक कहीं अता-पता नहीं चल सका है। ऐसे में परिजन काफी परेशान है। इस संबंध में लडक़ी के पिता ने एक नामजद युवक के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें युवक पर लडक़ी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। परिजनों का कहना है कि उनकी लडक़ी को चौपड़ा बाड़ी निवासी राम सोनी पुत्र हरिकिशन बहला-फुसलाकर भगा ले गया, लेकिन पुलिस अभी तक लडक़ी को दस्तयाब नहीं कर पाई है।
परिजनों ने बताया कि उनकी लडक़ी की उम्र 17 साल छह माह है, जो 13 नवंबर की दोपहर घर से बिना बताये कहीं चली गई। परिजनों को शक है कि राम सोनी के साथ उनकी लडक़ी गई है, क्योंकि राम सोनी पूर्व में भी लडक़ी को भगा ले जाने का प्रयास किया, जिस पर उसे समझाया गया तो उसने आगे से ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही। लडक़ी के परिजनों ने बताया कि लडक़ा माना नहीं और उनकी लडक़ी को बहला- फुसलाकर भगा ले गया।
परिजनों ने बताया कि इस संबंध युवक के खिलाफ 13 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस से गुहार लगाई कि उनकी लडक़ी को दस्तयाब किया जाए, लेकिन आज घटना को पांच दिन बीत गए, परंतु लडक़ी का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर तलाशने का प्रयास किया, जिसमें लडक़ी के दिल्ली तक पहुंचने की सूचना मिली, लेकिन उसके बाद कोई उसकी कोई जानकारी नहीं मिली।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0