बीकानेर संभाग : टोल नाके पर पिकअप चालक को बेरहमी से पीटा, डेढ़ लाख रुपए और सोने की चेन लूट ले गए, वायरल हुआ वीडियो

Jul 5, 2025 - 11:03
Jul 5, 2025 - 11:18
 0
बीकानेर संभाग : टोल नाके पर पिकअप चालक को बेरहमी से पीटा, डेढ़ लाख रुपए और सोने की चेन लूट ले गए, वायरल हुआ वीडियो

बीकानेर संभाग : टोल नाके पर पिकअप चालक को बेरहमी से पीटा, डेढ़ लाख रुपए और सोने की चेन लूट ले गए, वायरल हुआ वीडियो

CHURU NEWS : बीकानेर संभाग में बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। आए दिन अलग-अलग जिलों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नजर आते हैं। बदमाशों द्वारा बेरहमी से मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। बेखौफ होकर मारपीट करने के दौरान मोबाइल से वीडियो भी बनाया जाता है। पिछले दिनों ब्यावर के एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा एक ड्राइवर को जेसीबी के उल्टा लटका कर मारपीट का वीडियो सामने आया था। ब्यावर की घटना के कुछ दिन बाद टोंक में एक बीजेपी नेता का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वह दो भाइयों पर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करते हुए नजर आया। अब चूरू जिले के सादुलपुर की एक घटना सामने आई है जो पुलिस को खुली चुनौती देने वाली है।

बेरहमी से की गई पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

चूरू जिले के सादुलपुर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आधा दर्जन लोग एक व्यक्ति को सड़क पर पटक कर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मारपीट की यह घटना मंगलवार 1 जुलाई की है जिसका वीडियो अब सामने आया है। मारपीट करने वाले बदमाशों ने पहले एक पिकअप को टक्कर मारी। गाड़ी रुकने के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला और सड़क पर पटक दिया। इसके बाद आधा दर्जन बदमाश लाठियों और डंडों से बेरहमी से मारते हुए नजर आ रहे हैं। मारपीट की इस घटना का वीडियो भी बदमाशों का एक साथ ही अपने मोबाइल से बना रहा था।

डेढ़ लाख की लूट और सोने की चेन भी छीनी

पीड़ित की पहचान बने सिंह (उम्र 40) निवासी रतनपुर, तहसील राजगढ़ के रूप में हुई है। मारपीट के दौरान हमलावर ₹1.5 लाख नकद और सोने की चेन भी लूटकर ले गए। हमले में घायल बने सिंह को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे चूरू जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बने सिंह के भाई सुभाष द्वारा दर्ज रिपोर्ट में मनजीत, कीकर सिंह, राकेश कुमार, जयबीर बुंगी और दीपक भामासी सहित अन्य के नाम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि वीडियो में आरोपी, बोलेरो व पिकअप के साथ साफ नजर आ रहे हैं और उन्हें चिन्हित कर लिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

सिद्धमुख थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पिकअप की चाबी भी साथ ले ली थी। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना है।

देखे वीडियो 

https://x.com/i/status/1941194042156683712