राजस्थान के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट: जयपुर-सीकर में झमाझम, तापमान में आई भारी गिरावट

राजस्थान में अक्टूबर की शुरुआत के साथ मौसम ने करवट ली है। जयपुर, सीकर, नागौर, हनुमानगढ़ समेत 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी। कई जगह फसलें जलमग्न, तापमान में आई भारी गिरावट से ठंडक का अहसास।

Oct 7, 2025 - 10:19
 0  168
राजस्थान के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट: जयपुर-सीकर में झमाझम, तापमान में आई भारी गिरावट

राजस्थान के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, जयपुर-सीकर में जमकर बरसे बादल

जयपुर। अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में मौसम ने करवट ले ली है। उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर अब राज्य के कई हिस्सों में साफ दिख रहा है। सोमवार को जहां कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, वहीं मंगलवार को भी 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर, नागौर, हनुमानगढ़, सीकर, बूंदी, अलवर, झालावाड़, श्रीगंगानगर और राजसमंद के कई इलाकों में सोमवार देर रात तक बादल जमकर बरसे। इससे खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचा है।

कई जिलों में खेत जलमग्न, किसानों की बढ़ी चिंता

जयपुर, नागौर, सीकर और हनुमानगढ़ में खेतों में पानी भर जाने से मूंग, बाजरा और मूंगफली की फसलें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। तेज बारिश और हवाओं के कारण कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए।

जयपुर में रिकॉर्ड बारिश, कई इलाकों में 50MM से ज्यादा

राजधानी जयपुर में छापरवाड़ा बांध क्षेत्र में 92MM, दिल्ली रोड स्थित चांदवास में 53MM, जालसू और मौजमाबाद में 27MM, जोबनेर में 40MM, बैराठ में 52MM, शाहपुरा में 56MM और फागी में 35MM बरसात दर्ज की गई। मंगलवार सुबह भी कई इलाकों में बूंदाबांदी जारी रही।

नागौर, सीकर, बूंदी और अलवर में भी झमाझम

नागौर के कुचामन में 88MM, सीकर के खंडेला में 70MM, श्रीमाधोपुर में 66MM, बूंदी में 52MM और अलवर के थानागाजी में 44MM बारिश हुई। गंगानगर में भी 35-44MM तक पानी दर्ज किया गया। लगातार बारिश से कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया और यातायात प्रभावित हुआ।

तापमान में भारी गिरावट, सीजन का सबसे ठंडा दिन

मौसम के इस बदलाव से तापमान में भी भारी गिरावट आई है। सीकर में अधिकतम तापमान मात्र 22.5°C दर्ज हुआ — जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। जयपुर में 25.1°C, अलवर में 24°C और हनुमानगढ़ में 26.4°C रहा।

हनुमानगढ़ में दिन और रात के तापमान में सिर्फ 1°C का अंतर रहा — दिन में 26.4 और रात में 25.4 डिग्री सेल्सियस। मौसम विभाग के अनुसार हवा में नमी की अधिकता इसका प्रमुख कारण है।

8 अक्टूबर से मौसम होगा शुष्क

मौसम विभाग ने बताया कि यह सिस्टम मंगलवार तक सक्रिय रहेगा। इसके बाद 8 अक्टूबर से राजस्थान में मौसम शुष्क हो जाएगा। आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप लौटेगी, हालांकि तापमान में हल्की गिरावट बनी रहेगी।

लोगों को मिली राहत, किसानों की चिंता बरकरार

लंबे समय बाद मिली इस ठंडक ने लोगों को राहत दी है। जयपुर, सीकर और नागौर में लोग सुबह-सुबह ताजी हवा का आनंद लेते नजर आए। बच्चों ने बारिश का मजा उठाया, लेकिन किसानों के चेहरों पर फसलों के नुकसान की चिंता साफ झलक रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0