बीकानेर संभाग: गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े तीन युवक गिरफ्तार

बीकानेर संभाग: गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े तीन युवक गिरफ्तार
Bikaner Division: Three Youths Linked to Gangster Rohit Godara Arrested

बीकानेर संभाग: गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े तीन युवक गिरफ्तार

बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीकानेर रेंज आईजी के निर्देशों पर हनुमानगढ़ जिले में यह कार्रवाई की गई।
पीलीबंगा पुलिस ने मंगलवार को रोहित गोदारा गैंग को अवैध हथियार उपलब्ध कराने के आरोप में आकाशदीप बराड़ को दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों की विभिन्न आपराधिक वारदातों में संलिप्तता को लेकर भी गहन पूछताछ की जा रही है। पीलीबंगा थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए
आकाशदीप बराड़,
• लवजोत सिंह उर्फ नवजोत,
• आकाशदीप सिंह धालीवाल
को गिरफ्तार किया है।

घटना का मामला 13 नवंबर 2025 का है, जब प्रदीप कुमार मेघवाल निवासी लीलांवाली, तहसील संगरिया ने पीलीबंगा थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से बैंक खाता खुलवाया और नई सिम कार्ड जारी करवा ली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान तीनों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, आकाशदीप बराड़ थाना जवाहरनगर, जिला श्रीगंगानगर में दर्ज एक संगठित अपराध के मामले में पहले से वांछित है, जिसमें बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के प्रावधान भी शामिल हैं। पुलिस अब तीनों आरोपियों से गैंग से जुड़ी गतिविधियों और हथियार सप्लाई नेटवर्क के बारे में विस्तृत पूछताछ कर रही है।