बीकानेर संभाग: मोहर्रम जुलूस देखकर लौट रहे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, भारी सुरक्षा बल तैनात

Jul 7, 2025 - 07:46
 0  448
बीकानेर संभाग: मोहर्रम जुलूस देखकर लौट रहे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, भारी सुरक्षा बल तैनात

बीकानेर संभाग: मोहर्रम जुलूस देखकर लौट रहे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, भारी सुरक्षा बल तैनात

चूरू बीकानेर संभाग के चूरू जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मोहर्रम का जुलूस देखकर लौट रहे एक 17 वर्षीय नाबालिग शाहरुख की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना गौरी कॉलोनी वार्ड 4 के निवासी शाहरुख के साथ हुई, जो अपने दोस्तों के साथ मोहर्रम का जुलूस देखकर वापस लौट रहा था। शाम करीब 4:30 बजे सफेद घंटाघर के पास कुछ युवकों से कहासुनी हुई, जिसके बाद दर्जन भर लोगों ने शाहरुख पर हमला कर दिया। वहां मौजूद युवकों ने शाहरुख को गंभीर अवस्था में डीबी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज में हमले की पुष्टि हुई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

घटना के बाद पूरे इलाके में आरएसी, कोतवाली, सदर और महिला थाना की पुलिस तैनात कर दी गई है। DSP सुनील झाझड़िया ने बताया कि आरोपी फरार हैं, लेकिन उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के परिजनों का कहना है कि शाहरुख अपने दो भाइयों में छोटा था और बेहद शांति प्रिय बच्चा था। उसका बड़ा भाई सूरत में काम करता है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया भी अस्पताल पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस ने IPC की धारा 302 और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना से संबंधित किसी भी अफवाह से बचें और सत्य जानकारी के लिए BikanerNews.in से जुड़े रहें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 3
Wow Wow 0