बीकानेर: शिशु रोग विशेषज्ञ से मांगी 25 लाख की रंगदारी, हर महीने 1 लाख बंदी देने का दबाव
बीकानेर: शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल से 25 लाख की रंगदारी और हर महीने एक लाख की बंदी मांगी गई, धमकी देने वाले आरोपी फरार। नयाशहर थाने में मुकदमा, पुलिस जांच जारी।

बीकानेर: शिशु रोग विशेषज्ञ से मांगी 25 लाख की रंगदारी, हर महीने 1 लाख बंदी देने का दबाव
बीकानेर न्यूज़। जस्सूसर गेट पर प्रैक्टिस करने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल से बीते दिनों 25 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई। यही नहीं, हर महीने एक लाख रुपए "बंदी" (हफ्ता / सुरक्षा शुल्क) देने का भी दबाव बनाया गया।
एफआईआर के मुताबिक, 24 जुलाई की रात मोहल्ले के विष्णु साध, अभिषेक पंवार सहित कुछ युवक डॉक्टर के पास आए और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने धमकाया कि 25 लाख नहीं दिए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और हर महीने हफ्ता देना होगा। इसके बाद चैंबर में घुसकर दोबारा देख लेने की धमकी दी गई, जिसका सीसीटीवी व ऑडियो-वीडियो फुटेज डॉक्टर ने सुरक्षित रखी है। BIKANER NEWS
घटना के बाद चिकित्सकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर से मुलाकात कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। नयाशहर थाने में मामला दर्ज हुआ है और जांच हेड कांस्टेबल पांचाराम को सौंपी गई है। घटना से चिकित्सा जगत और व्यापारी वर्ग में खलबली मची है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है BIKANER NEWS
What's Your Reaction?






