बीकानेर: ससुराल में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर: ससुराल में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना 9 जुलाई को वल्लभ गार्डन क्षेत्र में घटित हुई।
पुलिस को मृतक के पिता चुलहाई दास, निवासी बिहार, द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि उनका पुत्र जीवेत कुमार वल्लभ गार्डन में अपने ससुराल में रह रहा था। उसी ससुराल में 9 जुलाई को उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल जेएनवीसी थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
What's Your Reaction?






