Bikaner: करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत

Nov 30, 2025 - 14:00
 0
Bikaner: करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत
bikaner news

Bikaner: करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत

Bikaner News: श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रीड़ी में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कल्याणसर निवासी 28 वर्षीय मन्नीराम पुत्र भागीरथ महिया शनिवार दोपहर अचानक करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने घायल युवक को तत्काल उपजिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई राजकुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। मृतक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। शनिवार शाम तक परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। रविवार सुबह सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, कांग्रेस पीसीसी सदस्य हरिराम बाना, संतोष गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मोर्चरी के बाहर एकत्र हुए।