बीकानेर: खुले सीवर में गिरा बाइक सवार युवक, टला बड़ा हादसा
बीकानेर कोटगेट क्षेत्र में खुले सीवर में बाइक सवार युवक गिरा, नगर निगम की जेसीबी से निकाली गई बाइक, युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बीकानेर: खुले सीवर में गिरा बाइक सवार युवक, टला बड़ा हादसा
बीकानेर। शहर में मंगलवार को नाममात्र की बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। बारिश के 24 घंटे बाद भी पानी निकासी और सड़क सुरक्षा की लचर व्यवस्था के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी अव्यवस्था का नतीजा था कि मंगलवार दोपहर कोटगेट क्षेत्र में एक युवक अपनी बाइक सहित खुले सीवर में गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक आशीष बैगानी जैसे ही पानी से भरे इलाके में पहुंचा, अचानक उसकी बाइक गहरे खुले सीवर में समा गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बाहर निकाला और घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। वहीं उसकी बाइक को नगर निगम की जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया।
बैगानी ने बताया कि हादसे में उसकी बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। उसने इस हादसे के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। गनीमत रही कि यह हादसा दिन में हुआ, जब बाजार खुला था और दुकानदारों की मदद से तत्काल राहत पहुंचाई जा सकी।
What's Your Reaction?






