बीकानेर: बिजली के पोल से टूटी केबल, चपेट में आने से युवक की मौत
बीकानेर के रातडिया गांव में बिजली के टूटे तार से युवक की दर्दनाक मौत। जानें कैसे 30 वर्षीय शेख मोहम्मद हुए हादसे का शिकार और क्या कर रही है पुलिस। बिजली सुरक्षा पर उठते सवाल।

बीकानेर: बिजली के पोल से टूटी केबल, चपेट में आने से युवक की मौत
बीकानेर। बिजली की पोल से टूटी केबल के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है घटना पांचू थाना क्षेत्र के रातडिया गांव की है। bikaner news
इस संबंध में नाथूसर निवासी महबूब अली ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 30 वर्षीय शेख मोहम्मद पुत्र कादर 25 तारीख को रात करीब 10 बजे बिजली के पोल से टूटी हुई केवल की चपेट में आ गया जिससे करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।bikaner news
What's Your Reaction?






