बीकानेर: खड़े ट्रक से टकराई कार, दो की मौत, एक घायल
बीकानेर: खड़े ट्रक से टकराई कार, दो की मौत, एक घायल
बीकानेर न्यूज़, बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के भामटसर के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा 20 नवंबर की अलसुबह करीब 2:45 बजे हुआ, जब एक कार खड़े ट्रक से जा टकराई। मामले की जानकारी के अनुसार, गिराजसर निवासी छगनलाल ने नोखा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि नागौर जिले की जायल तहसील निवासी मनफूल जाट कार चला रहा था। उसने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए शर्मा होटल, भामटसर के पास खड़े ट्रक से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले में आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल से शवों को नोखा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।