बीकानेर: खेत की तारबंदी में दौड़ा करंट, चेपट में आने से व्यक्ति की मौत

बीकानेर: खेत की तारबंदी में दौड़ा करंट, चेपट में आने से व्यक्ति की मौत
बीकानेर। जिले के कालू थाना क्षेत्र में करंट की चेपट में आने से एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत की दुखद खबर सामने आई है। इस संबंध में नाकोदेशर गांव निवासी रामनिवास प्रजापत ने बताया कि उसके पिता अरजनराम 11 तारीख को खेत में फंवारों से खेत की तारबंदी के पार सिंचाई कर रहे थे पर में बिजली के खंभे से तारबंदी में करंट लगने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






