बीकानेर: खड़े ट्रेलर में घुसा डंपर, चालक सहित चार लोग घायल, पीबीएम रेफर
बीकानेर के नापासर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रेलर में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर, चालक समेत चार लोग गंभीर घायल। पीबीएम रेफर।

बीकानेर: खड़े ट्रेलर में घुसा डंपर, चालक सहित चार लोग घायल, पीबीएम रेफर
BIKANER NEWS : रविवार शाम नापासर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर घूसायसर फांटा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, डंपर हनुमानगढ़ की ओर से बीकानेर की तरफ आ रहा था। ट्रेलर के नीचे घुसने से चालक व तीन अन्य लोग बुरी तरह फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकालकर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया।
घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने ट्रैफिक सुचारू करते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाया। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
RELATED NEWS
बीकानेर: पैर फिसल कर पानी में गिरने से युवक की मौत
BIKANER NEWS : जिले के जामसर थाना क्षेत्र में एक युवक की पानी में डूबने से मोत की खबर सामने आई है। घटना कंवरसेन नहर लिफ्ट विपूल फैक्ट्री के पास 20 जून की शाम करीब 7 बजे की है। जहां मजदूरी कर घर लौट रहे युवक गोविंद की पैर फिसलने से नहर में गिरने से मौत हो गई। मृतक के पिता केशराराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि गोविंद रिको खारा में मजदूरी करता था और काम खत्म कर घर जा रहा था। रास्ते में नहर के पास लगे पोल से गांव की ओर जाते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने केशराराम की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






