बीकानेर: गुरुवार को तीन घंटों तक इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद, जानें लिस्ट
बीकानेर शहर के कई इलाकों में 3 जुलाई गुरुवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती जीएसएस रखरखाव और पेड़ों की छंटाई के कारण सुबह 7 से 10 बजे तक होगी।

बीकानेर: गुरुवार को तीन घंटों तक इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद, जानें लिस्ट
बीकानेर। गुरुवार 3 जुलाई को शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक यह कटौती आवश्यक फीडर/जीएसएस में रखरखाव और पेड़ों की छंटाई जैसे कार्यों के चलते की जा रही है।
इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती
- पवनपुरी
- सैक्टर 1 से 4
- गांधी कॉलोनी
- नागणेची मार्केट एवं स्कीम
- गढ़ कॉलोनी
- महिला थाना
- मरूधर कॉलोनी
- सुदर्शना नगर
- वल्लभ गार्डन
- साई बाबा मंदिर
- करनी नगर सैक्टर 6-7
विशेष कटौती क्षेत्र:
- मुख्य डाकघर के आसपास: सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक
- मेहरिया चौक (चौधरी कॉलोनी) क्षेत्र: सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक
What's Your Reaction?






