बीकानेर: खेत की डिग्गी में पिता-पुत्र डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jun 13, 2025 - 17:57
 0  401
बीकानेर: खेत की डिग्गी में पिता-पुत्र डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बीकानेर: खेत की डिग्गी में पिता-पुत्र डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 Bikaner News : बीकानेर जिले के कोलायत तहसील के गोविंदसर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में पिता और पुत्र डूब गए। हादसा देवड़ा माइनर के निकट हुआ, और पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचकर दोनों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।

जानकारी के अनुसार, कोलायत थाना क्षेत्र के गोविंदसर की रोही में एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में 45 वर्षीय सियाराम और उनके 15 वर्षीय बेटे विक्रम डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस और प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें तैराकों और अन्य संसाधनों की मदद ली जा रही है। कोलायत पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और डिग्गी से पिता-पुत्र को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य में सहयोग शुरू किया है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन प्राथमिकता रेस्क्यू कार्य को दी जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0