बीकानेर: एक और किसान की खेत में बुआई करते करंट की चपेट में आने से मौत
कोलायत थाना क्षेत्र के दियातरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में किसान की जान चली गई। खेत में बुआई कर रहे 64 वर्षीय आशुराम कुम्हार को करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

बीकानेर: एक और किसान की खेत में बुआई करते करंट की चपेट में आने से मौत
BIKANER NEWS : शनिवार को बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र के दियातरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में किसान की जान चली गई। खेत में बुआई कर रहे 64 वर्षीय आशुराम कुम्हार को करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह खेत में ट्रांसफार्मर के खंभे के पास निदान (जमीन को समतल करने का कार्य) कर रहे थे।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा उन्हें कोलायत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोलायत थाना के लखसिंह ने जानकारी दी कि मृतक के छोटे भाई जेठाराम द्वारा मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
परिजनों और गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक पिछले कई वर्षों से गांव के भगीरथ पुत्र मनीराम ब्राह्मण के खेत में काश्त कर रहा था।
#कोलायतहादसा, #दियातराखबर, #किसानकीमौत, #करंटहादसा, #बीकानेरसमाचार, #ElectricShockDeath, #BikanerNews, #TransformerAccident
What's Your Reaction?






