बीकानेर : चार स्थानों पर आग का कहर, सात बकरियां जिंदा जली, हुआ लाखों का नुकसान

Nov 19, 2025 - 10:13
 0  105
बीकानेर : चार स्थानों पर आग का कहर, सात बकरियां जिंदा जली, हुआ लाखों का नुकसान

बीकानेर : चार स्थानों पर आग का कहर, सात बकरियां जिंदा जली, हुआ लाखों का नुकसान

बीकानेर। मंगलवार का दिन जिले के किसानों के लिए भारी साबित हुआ। बीकानेर में अलग-अलग चार स्थानों पर आग लगने की घटनाओं ने किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दो जगह आग लगने के बाद कोलायत और नोखा से भी आगजनी की खबरें सामने आई हैं।

कोलायत तहसील के झझु गांव में भीषण आग
झझु गांव में चक विजय सिंह पुरा रोड पर अज्ञात कारणों से राजूराम नाई के घर में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखा घरेलू सामान, कपड़े, बर्तन, जरूरी दस्तावेज, सोने-चांदी के जेवरात और करीब सवा लाख रुपये नकद सबकुछ जलकर राख हो गया।
राजूराम और पड़ोसियों ने जैसे-तैसे बच्चों और पशुओं को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। पीड़ित किसान राजूराम ने पुलिस थाना कोलायत में रिपोर्ट दर्ज करवाकर प्रशासन से सहायता और राहत की मांग की है। झझु सरपंच घम्मूराम नायक ने भी विधायक अंशुमान सिंह भाटी को पत्र लिखकर मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

नोखा के रोड़ा गांव में ढाणी में आग, सात बकरियां जिंदा जलीं
नोखा उपखंड के रोड़ा गांव में एक ढाणी में अचानक आग लग गई। आग लगने के समय किसान परिवार ढाणी में मौजूद नहीं था, जिसके कारण आधा दर्जन से अधिक बकरियां जिंदा जल गईं। किसान भंवरलाल पुत्र रेवंतराम आचार्य की ढाणी में लगी इस आग में घरेलू सामान भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।
सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज सिंह और पटवारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार किया। रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल सात बकरियां जिंदा जली हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

इन चार अलग-अलग घटनाओं ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0