Bikaner News: जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, दो पक्ष आमने-सामने, एक युवक गिरफ्तार, देखे वीडियो
बीकानेर के रामपुरा बस्ती में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई। पिस्टल से फायरिंग करने वाले युवक योगेश कौशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर एफआईआर दर्ज करवाई है।

बीकानेर: जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, दो पक्ष आमने-सामने, एक युवक गिरफ्तार, देखे वीडियो
Bikaner News: शहर के रामपुरा बस्ती इलाके में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक पक्ष की ओर से खुलेआम पिस्टल से फायरिंग कर दी गई। झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पिस्टल से गोली चलाते और दूसरे पक्ष के लोग तलवारें व ईंट-पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पिस्टल भी जब्त कर ली गई है। Bikaner News
क्या है पूरा मामला?
रामपुरा बस्ती की 9 नंबर गली में रिंकू उर्फ योगेश कौशिक के मकान के पास एक खाली भूखंड है। इस जमीन को लेकर योगेश कौशिक और राकेश मीणा के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार को विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट-पत्थरबाजी शुरू हो गई। आरोप है कि योगेश कौशिक ने घर के अंदर से पिस्टल निकालकर बाहर खड़े लोगों पर फायरिंग कर दी। वहीं, दूसरे पक्ष के लोग तलवारें और लाठियां लेकर एक-दूसरे के पीछे भागते नजर आए। Bikaner News
दोनों पक्षों ने कराई एफआईआर दर्ज
घटना के बाद दोनों पक्षों ने मुक्ता प्रसाद नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
-
रिंकू उर्फ योगेश कौशिक ने राकेश मीणा, महबूब कायमखानी, सत्यपाल जाट, अभिषेक पंवार, आशीष गहलोत व अन्य के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है।
-
वहीं, झुंझुनूं निवासी राकेश मीणा ने योगेश कौशिक के खिलाफ पिस्टल से फायरिंग और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस कार्रवाई: पिस्टल जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
सीओ सिटी श्रवणदास संत ने जानकारी दी कि फायरिंग के आरोपी योगेश कौशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से पिस्टल भी जब्त कर ली गई है। दोनों पक्षों में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है। Bikaner News
What's Your Reaction?






