बीकानेर: लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल से गिरी युवती, हुई मौत-BIKANER NEWS
बीकानेर के व्यास कॉलोनी क्षेत्र में एक युवती लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल से गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

बीकानेर: लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल से गिरी युवती, हुई मौत-BIKANER NEWS
बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में एक युवती की जान चली गई। बम्बलू निवासी दुर्गा जाट पुत्री रामरतन जाट पढ़ाई के लिए एक लाइब्रेरी में गई थी। सीढ़ियों से तीसरी मंजिल पर चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई।
गंभीर रूप से घायल युवती को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। BIKANER NEWS
व्यास कॉलोनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइब्रेरी और अस्पताल में जांच की। युवती के शव को मोर्चरी में रखा गया लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया और शव को बिना पोस्टमार्टम ही ले गए। पुलिस द्वारा इसे फिलहाल दुर्घटना माना गया है, लेकिन जांच अभी जारी है। दुर्गा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। BIKANER NEWS
What's Your Reaction?






