बीकानेर: पुलिस ट्रेनिंग के दौरान हेड कॉन्स्टेबल की मौत, ट्रैक पर बेहोश होकर गिरे

Nov 29, 2025 - 19:52
 0
बीकानेर: पुलिस ट्रेनिंग के दौरान हेड कॉन्स्टेबल की मौत, ट्रैक पर बेहोश होकर गिरे
BIKANER NEWS

बीकानेर: पुलिस ट्रेनिंग के दौरान हेड कॉन्स्टेबल की मौत, ट्रैक पर बेहोश होकर गिरे

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (PTS) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेनिंग के दौरान एक हेड कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ट्रैक पर दौड़ शुरू होने से पहले ही हेड कॉन्स्टेबल बेहोश होकर गिर पड़े। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान देशराज शर्मा निवासी जयपुर के रूप में हुई है। वे हाल ही में प्रमोशन मिलने के बाद 15 दिन की ट्रेनिंग के लिए बीकानेर आए थे।

घटना शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे की है। बीछवाल थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि देशराज सुबह 2 किलोमीटर की रेस में भाग लेने वाले थे। रेस शुरू होने से पहले ही उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वे मैदान में अचेत होकर गिर पड़े। सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि देशराज शर्मा का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई थी और परिवार के सदस्य बीकानेर पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।