बीकानेर: काम करते समय छत से गिरा मजदूर, इलाज के दौरान हुई मौत

Nov 27, 2025 - 12:37
 0
बीकानेर: काम करते समय छत से गिरा मजदूर, इलाज के दौरान हुई मौत
BIKANER NEWS

बीकानेर: काम करते समय छत से गिरा मजदूर, इलाज के दौरान हुई मौत

बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के पुरानी गिन्नाणी में काम करते समय हुए हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू (40) पुत्र भैरूराम निवासी भाटों का बास, नत्थूसर गेट के बाहर के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजू मंगलवार को गोपाल महाराज निवासी पुरानी गिन्नाणी के यहां मजदूरी का कार्य कर रहा था। इस दौरान काम करते समय वह छत से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।

परिजनों द्वारा उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाकर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।