बीकानेर: बाबा रामदेव मेले में पदयात्रियों के लिए चिकित्सा शिविर

बीकानेर: बाबा रामदेव मेले में पदयात्रियों के लिए चिकित्सा शिविर
बीकानेर। जयपुर रोड स्थित जीवन रक्षा कंप्लीट कैंसर केयर सेंटर की ओर से बाबा रामदेव मेले में जाने वाले पदयात्रियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में बड़ी संख्या में बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों से रामदेवरा जाने वाले यात्रियों को मेडिकल सुविधाएं और प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया गया।
पदयात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली थकान, पैरों में छाले और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए विशेषज्ञ टीम ने उपचार किया।
संस्थान की ओर से कहा गया कि यह सेवा हर वर्ष यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जाती है।
What's Your Reaction?






