बीकानेर: पहली बारिश में ढहा मेडिकल कॉलेज का हिस्सा, गनीमत रही कोई जनहानि नहीं, देखे वीडियो
बीकानेर में सोमवार दोपहर को मानसून की पहली बारिश हुई। लेकिन यह बारिश राहत के साथ खतरा भी लेकर आई। एसपी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया।

बीकानेर: पहली बारिश में ढहा मेडिकल कॉलेज का हिस्सा, गनीमत रही कोई जनहानि नहीं, देखे वीडियो
BIKANER NEWS : बीकानेर शहर में सोमवार को दोपहर बाद मानसून की पहली बारिश हुई। इस बारिश ने जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। बारिश के चलते एसपी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया।
जानकारी के अनुसार कॉलेज के वीसी ऑफिस और बैंक वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना के वक्त बैंककर्मी अंदर ही मौजूद थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुजन सोनी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
What's Your Reaction?






