बीकानेर: पुलिस ने अवैध अफीम के साथ युवक को दबोचा

Jul 6, 2025 - 21:35
 0  321
बीकानेर: पुलिस ने अवैध अफीम के साथ युवक को दबोचा

बीकानेर: पुलिस ने अवैध अफीम के साथ युवक को दबोचा 

बीकानेर न्यूज। रविवार शाम मुखबिर की सूचना पर नापासर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई, राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर रायसर स्थित रॉयल राजस्थान होटल के पीछे रविवार शाम पुलिस ने अफीम की बड़ी खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार को मुखबिर से सूचना मिली कि नौरंगदेसर निवासी सहीराम पुत्र पूर्णाराम मेघवाल (उम्र 30 वर्ष) करीब 1.5 किलोग्राम अफीम लेकर उक्त स्थान पर बैठा है और उसे बेचने की फिराक में है।सूचना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गोकुल चंद, रीडर गोगराज, आसूचना अधिकारी संदीप फ़ागना तथा कांस्टेबल विनोद ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश दी। मौके से सहीराम को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से 1.5 किलो अफीम बरामद की गई।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि अफीम की आपूर्ति कहां से हुई और इसे किसे बेचा जाना था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0