बीकानेर : सोमवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद
बीकानेर : सोमवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद
बीकानेर। विद्युत विभाग की ओर से जीएसएस/फीडर रख-रखाव एवं पेड़ों की छंटाई जैसे आवश्यक कार्यों के चलते सोमवार, 17 नवम्बर को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग के अनुसार, सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निम्न क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी —
-
वेस्ता होटल के पास
-
जैन ढाबा
-
400/440 केवी जीएसएस के पास
-
संगवा रेस्टोरेंट के पास
-
ठोलिया डेयरी के आसपास
-
जय मां सिरेमिक
-
फ्रीडम शोरूम और आस-पास का क्षेत्र
वहीं, दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, वे इस प्रकार हैं —
-
गंगाशहर बाजार
-
पाबू चौक
-
चित्रा आइस फैक्ट्री के पास
-
गोलछा मोहल्ला
-
भटड़ स्कूल के पास
-
ओसवाल श्मशान क्षेत्र
विद्युत विभाग ने आमजन से अपील की है कि बिजली बंदी के दौरान सहयोग बनाए रखें और किसी भी प्रकार के कार्य के लिए विद्युत लाइनों के संपर्क में आने से बचें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0