बीकानेर: खड़े ट्रक से ट्रेलर की भीषण टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त — सांड घायल

Nov 14, 2025 - 11:21
Nov 14, 2025 - 11:35
 0  102
बीकानेर: खड़े ट्रक से ट्रेलर की भीषण टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त — सांड घायल

बीकानेर: खड़े ट्रक से ट्रेलर की भीषण टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त — सांड घायल

 बीकानेर। देर रात लूणकरणसर के राजपुरिया फांटे के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक ट्रेलर टकरा गया, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में एक सांड गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शी शिवनाथ ने बताया कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था,
इसी दौरान रोझा चौराहे की तरफ से आ रहा ट्रेलर अचानक सड़क पर पहुंचे पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और खड़े ट्रक से जा टकराया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खड़ा ट्रक करीब दस फीट दूर जाकर रुका।
हादसे के बाद दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल सांड को स्थानीय गौशाला भिजवाया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0