बीकानेर: 11 हजार की विधुत लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

Sep 3, 2025 - 11:54
Sep 3, 2025 - 13:01
 0  304
बीकानेर: 11 हजार की विधुत लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

बीकानेर: 11 हजार की विधुत लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

बीकानेर न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। बुधवार सुबह क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। जानकारी के अनुसार बाना गांव के एक खेत की ढाणी में निर्माण कार्य के दौरान दो युवक 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुहम्मद आमीन और जगदीश नैण के रूप में हुई।

घटना उस समय हुई जब युवक एक पिकअप लॉरिंग के सहारे मकान पर पट्टियों के टुकड़े चढ़ा रहे थे। इसी दौरान लॉरिंग ऊपर से गुजर रही 11 हजार की बिजली लाइन से छू गई। करंट फैलने से पिकअप पर बैठे दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए। 

घटना के बाद परिजन और ग्रामीण तत्काल दोनों को उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ लेकर पहुंचे, जहां डॉ. एसके बिहाणी, डॉ. जगदीश गोदारा और डॉ. दिनेश पड़िहार सहित अस्पताल स्टाफ ने बचाने के हरसंभव प्रयास किए, लेकिन दोनों को नहीं बचाया जा सका। 

पुलिस भी अस्पताल पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है। मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए मृतकों की पहचान की जानकारी परिजनों को सूचित करने के बाद ही सार्वजनिक की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 3
Wow Wow 0