बीकानेर:  तेज रफ़्तार कार ने पहले तोडा बैरियर फिर सड़क किनारे बैठे परिवार को कुचला, एक मासूम की मौत  

Sep 7, 2025 - 10:55
 0  176
बीकानेर:  तेज रफ़्तार कार ने पहले तोडा बैरियर फिर सड़क किनारे बैठे परिवार को कुचला, एक मासूम की मौत  

बीकानेर:  तेज रफ़्तार कार ने पहले तोडा बैरियर फिर सड़क किनारे बैठे परिवार को कुचला, एक मासूम की मौत  

बीकानेर न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ के पास रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने पहले लखासर टोल नाके का बैरियर तोड़ा और फिर करीब आठ किलोमीटर आगे जोधासर बस स्टैंड के पास सड़क किनारे बैठे परिवार को कुचल दिया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  पुलिस ने कार चला रहे दिल्ली के युवकों को हिरासत में लिया है।

बीकानेर जयपुर नेशनल हाइवे पर रविवार सुबह करीब सात बजे एक कार तेज गति से निकली। दिल्ली से आ रहे कुछ युवक इस कार को चला रहे थे। पहले लखासर टोल नाके पर बेरियर को तोड़कर भागे। करीब आठ किलोमीटर आगे बीकानेर की तरफ जोधासर बस स्टेंड के पास सड़क किनारे तंबू डालकर बैठे परिवार पर कार चढ़ा दी। इससे एक बच्चे वंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार की चपेट में एक पशु भी आया, उसने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को संभाला और एक पिकअप में डालकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां इनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मौके पर शेरुणा थाने के एएसआई पूर्णमल पहुंचे। फिलहाल गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और युवकों को हिरासत में लिया गया है। घटना नींद की झपकी आने से हुई या फिर नशे में कार चलाने से हुई? इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन हिरासत में पूछताछ की जा रही है। हेड कांस्टेबल पूर्णमल ने बताया कि कार में कुल पांच जने थे, जिसमें चार सवारियां थी। कार दिल्ली नंबर की है। कार में कुछ बोतल भी बरामद हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0