बीकानेर: बस के बिछले टायर के नीचे आई महिला, हुई दर्दनाक मौत  

बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में बस से उतर रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा हुआ, जब बस चालक की लापरवाही के कारण महिला बस के पिछले टायर के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Oct 8, 2025 - 12:15
Oct 8, 2025 - 12:23
 0  218
बीकानेर: बस के बिछले टायर के नीचे आई महिला, हुई दर्दनाक मौत  

बीकानेर: बस के बिछले टायर के नीचे आई महिला, हुई दर्दनाक मौत  

बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के मुकाम के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, महिला बस से उतर रही थी, तभी बस चालक ने वाहन आगे बढ़ा दिया, जिससे महिला बस के पिछले टायर के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

नोखा थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि हादसा बस से उतरते समय हुआ। फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ, क्योंकि महिला के उतरते ही उसने बस को चलाना शुरू कर दिया था। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1