बीकानेर: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला पीला पंजा, कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई, देखे वीडियो
बीकानेर में कोर्ट के आदेश पर नगर निगम और BDA ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। रेलवे स्टेशन से गंगाशहर रोड तक चला जेसीबी का पीला पंजा।

बीकानेर: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला पीला पंजा, कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई, देखे वीडियो
बीकानेर। शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) एक्शन में आ गए हैं। कोर्ट के आदेश पर नगर निगम ने रेलवे स्टेशन से गोगागेट सर्किल तक सड़क किनारे बनी दुकानों के आगे अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। दुकानों के आगे बनी चौकियां और रैंप को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया। Bikaner BDA
नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष के निर्देशन में और BDA सचिव कुलराज मीना की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि न्यायालय के आदेशों की पालना में यह कार्रवाई की जा रही है और आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। Bikaner BDA
रेलवे स्टेशन से गंगाशहर रोड तक मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। इस दौरान भारी पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ ने समर्थन किया, वहीं कुछ ने असंतोष भी जताया। Bikaner BDA
What's Your Reaction?






