बीकानेर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर पहुंचीं
बीकानेर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर पहुंचीं
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र से आत्महत्या की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार गंगाशहर क्षेत्र में पांच नंबर रोड अपार्टमेंट के पीछे स्थित एक मकान में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना सोमवार सुबह करीब आठ बजे पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान श्यामलाल पुत्र जयसुखराम, निवासी सिने मैजिक रोड के पीछे बने फ्लैट्स के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने घर के ऊपर वाले कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान बीकानेर की टीमें मौके पर पहुंचीं। सोयब, मोहम्मद जुनैद ख़ान और राजकुमार खड़गावत एम्बुलेंस लेकर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने मौके का मुआयना कर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।