बीकानेर: बकाया रुपए मांगने पर युवक के साथ मारपीट, लोहे के पाइप से किया हमला
बीकानेर में युवक द्वारा बकाया रुपए मांगने पर आरोपियों ने उसके दोस्त पर लोहे के पाइप से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीकानेर: बकाया रुपए मांगने पर युवक के साथ मारपीट, लोहे के पाइप से किया हमला
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है। मामला उस समय बढ़ गया जब एक युवक अपने दोस्त के साथ अपने बकाया रुपए मांगने गया, लेकिन बदले में उसे गालियां और लोहे के पाइप से हमला झेलना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनगिरी कुआं निवासी साहिल पुत्र कुदरत अली ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने दोस्त अमन के साथ सेटेलाइट अस्पताल के पास गया था, जहां उसने विजय, श्रवण, पूनम और तीन-चार अन्य लोगों से अपने बकाया रुपए मांगे।
रुपए मांगने पर आरोपियों ने ना केवल रुपए देने से इनकार किया, बल्कि गाली-गलौच करते हुए अमन के साथ मारपीट शुरू कर दी। लोहे के पाइप से हमला कर अमन को गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
What's Your Reaction?






