बीकानेर: बोलेरो की टक्कर से युवक घायल, बीकानेर रेफर
बीकानेर जिले के नोखा के रोड़ा गांव में बोलेरो की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। बाइक पर खड़े युवक को बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिसे बीकानेर रेफर किया गया।

बीकानेर: बोलेरो की टक्कर से युवक घायल, बीकानेर रेफर
बीकानेर। नोखा तहसील के रोड़ा गांव स्थित गोविंद नगर में एक बोलेरो चालक की लापरवाही से हुए हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार पुत्र लिच्छाराम नाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 11 जून को वह अपने भतीजे आनंद के साथ बाइक पर गोविंद नगर से रोड़ा की ओर आ रहे थे। चौराहे पर बाइक रोकने के बाद अचानक नोखा की ओर से आ रही तेज गति की बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को तत्काल नोखा के राजकीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बोलेरो चालक पर लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाने का आरोप लगाया गया है।
What's Your Reaction?






