कार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक घायल-BIKANER NEWS

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में देर रात कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक गंभीर रूप से घायल। घायलों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। ताजा सड़क हादसे की पूरी जानकारी पढ़ें

Jul 29, 2025 - 10:16
 0  122
कार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक घायल-BIKANER NEWS
BIKANER NEWS

कार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक घायल

बीकानेर न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ में देर रात एक बार फिर सड़क हादसा हुआ। बाना रोड पर रेलवे फाटक से दो किलोमीटर आगे, करीब बारह बजे रात एक स्विफ्ट कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं—कार सवार दोनों युवक और पिकअप चालक। BIKANER NEWS

घायलों की स्थिति और अस्पताल रेफरल

कार में सवार युवक राजेश पुत्र सोहनलाल जाट (निवासी कुंतासर) और महेंद्र जाट (निवासी बाना) को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, पिकअप सवार अमरचंद पुत्र जैसाराम नायक (निवासी बाना) भी घायल हुए हैं, जिन्हें बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। टक्कर के बाद पिकअप वाहन पलट गया और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर राहत व सहायता कार्य

इमरजेंसी सेवा 112 के चालक श्रवण कुमार सहित हरिराम बाना, इन्द्रचंद गोदारा और सुरेंद्र महिया ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और निजी वाहन से अस्पताल भिजवाने में सहयोग किया। हेड कांस्टेबल देवाराम अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू कराया। BIKANER NEWS

सड़क हादसों में बढ़ोतरी, ट्रोमा सेंटर की कमी

दोनों वाहन गांव बाना के ही बताए जा रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां ट्रोमा सेंटर न होने के कारण सभी गंभीर घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर करना पड़ता है। पिछले दिनों इसी इलाके में सड़क दुर्घटना में पांच युवकों की मौत हो चुकी है। BIKANER NEWS

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0