बीकानेर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक लाइव वीडियो डालने पर लिच्छू गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक लाइव वीडियो डालने का आरोप। अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय को अपमानित करने की नीयत से बनाया गया था वीडियो।

Sep 10, 2025 - 14:31
Sep 10, 2025 - 14:33
 0  403
बीकानेर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक लाइव वीडियो डालने पर लिच्छू गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक लाइव वीडियो डालने पर मामला दर्ज

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय को अपमानित करने वाले वीडियो अपलोड करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

परिवादी मघाराम पुत्र खिराज राम , जाति मेघवाल, निवासी लखासर, तहसील श्रीडूंगरगढ़ ने पुलिस को रिपोर्ट दी।

शिकायत में आरोप है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो बनाकर अपलोड किया, जिसमें अनुसूचित जाति समुदाय को नीचा दिखाने और अपमानित करने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया।

आरोपी

आरोपी के रूप में लिच्छू राम गोदारा पुत्र पुरखा राम , जाति जाट, निवासी रीडी, तहसील श्रीडूंगरगढ़ का नाम सामने आया है।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और एससी/एसटी एक्ट की धाराएँ 3(1)(r), 3(1)(s), 3(1)(u), 3(2)(va) सहित बीएनएस की धारा 173(3) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच आरपीएस अधिकारी निकेत कुमार, सीओ, श्रीडूंगरगढ़ कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0