बीकानेर : लापरवाही से चलाई पिकअप, सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर; इलाज के दौरान मौत

Nov 19, 2025 - 13:09
Nov 19, 2025 - 13:10
 0  137
बीकानेर : लापरवाही से चलाई पिकअप, सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर; इलाज के दौरान मौत

बीकानेर : लापरवाही से चलाई पिकअप, सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर; इलाज के दौरान मौत

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक पिकअप चालक की लापरवाही ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। घायल बुजुर्ग ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले में मृतक के भतीजे ने पिकअप चालक के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में रूपादेवी स्कूल के पीछे रहने वाले 45 वर्षीय रामनिवास पुत्र श्रीराम ब्राह्मण ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 10 नवंबर 2025 को उसके चाचा डूंगरराम ब्राह्मण पंचायत समिति के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप चालक ने वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उनकी मौत हो गई।

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच का जिम्मा हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को सौंपा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0