मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल आएंगे बीकानेर, पढ़े खबर
गुसाईंसर बड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल आएंगे बीकानेर, पढ़े खबर
बीकानेर न्यूज़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गुसाईंसर बड़ा के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिला कलक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा बीकानेर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 जुलाई को गुसाईंसर बड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे। इसे लेकर रविवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की।
कलक्टर वृष्णि ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें। सभी विभागों के अधिकारी सोमवार को शिविर स्थल का मुआयना करेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को लाभार्थियों के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसपी कावेंद्र सागर, निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद सीईओ सोहनलाल, एडीएम (प्रशासन) रामावतार कुमावत, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) रमेश देव आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






