योद्धा की भांति युद्ध लड़कर ही उपभोक्ता आंदोलन को सशक्त बनाया जा सकता है:- डॉ शर्मा 

Aug 4, 2025 - 07:03
 0  3
योद्धा की भांति युद्ध लड़कर ही उपभोक्ता आंदोलन को सशक्त बनाया जा सकता है:- डॉ शर्मा 

योद्धा की भांति युद्ध लड़कर ही उपभोक्ता आंदोलन को सशक्त बनाया जा सकता है:- डॉ शर्मा 

बीकानेर न्यूज। कंज्यूमर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संरक्षक  भारतीय उपभोक्ता परामर्श दात्री समिति के सदस्य डॉ अन्नत शर्मा ने अग्रवंशी पैलेस में कहा कि जागरूकता एवं सावधानी से ही उपभोक्ता अपना बचाव कर सकते हैं वे आज शहर जिला अध्यक्ष अरुण अग्रवाल की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि अब महज बात करने से काम नहीं चलेगा सरकारी तंत्र के साथ मिलकर योद्धा की भांति युद्ध लड़ना पड़ेगा गुणवत्ता पूर्वक समान बिकवाना भी हमारा दायित्व बन गया है कम नाप तौल,भ्रामकविज्ञापन,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के जरिए आम जन पर शिंकजा कसा जा रहा है उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि उपभोक्ता आंदोलन की नींव में बीकानेर का बहुत बड़ा योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता अब सीसीआई का प्रत्येक सदस्य आम जन को जागरूक करने की दिशा में सरकार के साथ मिलकर कार्य करे।
प्रदेश अध्यक्ष ज्योति गौड ने प्रदेश में किए जा रहे कार्यों का लेखा प्रस्तुत किया उन्होंने बीकानेर टीम को बेहतर कार्य करने के लिए टिप्स दिए।
प्रदेश सचिव श्रेयांस बैद ने कहा कि शहर में कॉलेज के विद्यार्थियों को उपभोक्ता संरक्षण से रूबरू करवाने की दृष्टि से उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 
डॉ शर्मा ने जिला अध्यक्ष अरुण अग्रवाल,महासचिव ममता सिंह,संगीता शेखावत, बाबू लाल भाटी, मुनींद्र प्रकाश अग्निहोत्री,रजनी मेहता,विजय पंवार,विनय अग्रवाल, मतीन मालावत,गिरीराज गहलोत को शपथ दिलाई।
इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश व्यास,संतोष पडिहार, महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश पालीवाल,सत्यनारायण स्वामी,गोरधन स्वामी,रामकुमार छींपा,सीमा रामपुरिया, निर्मला चौहान,आशा स्वामी,मुमताज शेख,कंचन भाटी, उपस्थित रहे।
सुमन जैन एवं श्रेयांस बैद ने मंच संयोजन किया ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0