स्वर्ण व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगने पहुंचे बदमाश, पिस्टल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
बीकानेर: स्वर्ण व्यापारी के घर घुसकर बदमाशों ने 50 लाख की फिरौती मांगी, पिस्टल दिखाकर दी धमकी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक गाड़ी जब्त। ताजा अपडेट पढ़ें।

स्वर्ण व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगने पहुंचे बदमाश, पिस्टल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
बीकानेर न्यूज़। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में रोड़ा निवासी स्वर्ण व्यापारी शंकरलाल सोनी के घर में घुसकर बदमाशों द्वारा 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 27 जुलाई की शाम की बताई जा रही है जब शंकरलाल की पत्नी घर पर अकेली थी। इसी दौरान पांच गाड़ियों में सवार करीब एक दर्जन लोग घर में घुस आए।
आरोप है कि इन बदमाशों ने शंकरलाल की पत्नी पर जानलेवा हमला किया और पिस्टल दिखाकर धमकाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि सुरेश नामक आरोपी के पास पिस्टल थी और उसने खुद को संदीप पारीक के आदमी बताते हुए धमकी दी कि व्यापार करना है तो हर महीने फिरौती देनी होगी। सभी ने 50 लाख रुपए की डिमांड की और गैंगस्टर से संपर्क होने की धमकी भी दी। आरोपियों के वाहन पर भाजपा नेता के बैनर लगे थे। शोरगुल सुनकर पड़ोसी जमा हो गए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
मुकदमा दर्ज, दो आरोपी हिरासत में
नोखा थाना प्रभारी अमित स्वामी के अनुसार, पीड़ित की रिपोर्ट पर संदीप पारीक, मदन, सुरेश, पवन, सुभाष तथा 8-10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को राउंडअप किया है और एक गाड़ी को जब्त किया गया है। प्रकरण में बदमाशों की तलाश जारी है।
What's Your Reaction?






