कस्बे की सड़कों पर जानलेवा गड्ढे, टैक्सी पलटी; गनीमत रही कोई जनहानि नहीं

Aug 2, 2025 - 06:38
 0  421
कस्बे की सड़कों पर जानलेवा गड्ढे, टैक्सी पलटी; गनीमत रही कोई जनहानि नहीं

कस्बे की सड़कों पर जानलेवा गड्ढे, टैक्सी पलटी; गनीमत रही कोई जनहानि नहीं
बीकानेर न्यूज। नापासर मुख्य बाजार से चुंगी चौकी होते हुए बीकानेर जाने वाली सड़क पर स्थित मसानी माता मंदिर के सामने बरसाती पानी में बना एक गहरा गड्ढा राहगीरों के लिए खतरा बनता जा रहा है। शुक्रवार को इस गड्ढे में एक टैक्सी पलटने की घटना ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 6.30  बजे टैक्सी चालक पूनमचंद राजपूत इस मार्ग से गुजर रहा था कि अचानक बारिश के पानी से ढके गड्ढे में उसकी टैक्सी फिसल गई और पलट गई। सौभाग्यवश, टैक्सी में कोई सवारी नहीं थी और चालक को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई।स्थानीय टैक्सी चालकों गणेश, संजय, देवानंद, पप्पू भार्गव और जुगल भारती,रामेश्वर  सहित अन्य ने नगर पालिका प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे कस्बे की सड़कें गड्ढों से भरी पड़ी हैं।

 बारिश में जलभराव के कारण इन गड्ढों की गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने मांग की है कि नगरपालिका तुरंत प्रभाव से पानी की निकासी सुनिश्चित करे और सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत करवाए, ताकि भविष्य में किसी अनजान वाहन चालक को जान जोखिम में न डालनी पड़े।निमड़ी वाले सदन के पास भी गंदे पानी का जमाव और गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। आमजन ने चेताया है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे विरोध दर्ज कराएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0