नापासर टोल मुक्त करने की मांग तेज,शुक्रवार को जुटेंगे हजारों लोग  ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, व्यापार मंडल ने किया बंद का आह्वान

Sep 25, 2025 - 22:33
 0  180
नापासर टोल मुक्त करने की मांग तेज,शुक्रवार को जुटेंगे हजारों लोग  ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, व्यापार मंडल ने किया बंद का आह्वान

नापासर टोल मुक्त करने की मांग तेज,शुक्रवार को जुटेंगे हजारों लोग 
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, व्यापार मंडल ने किया बंद का आह्वान

बीकानेर न्यूज़। नापासर को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन तेज हो गया है। गुरुवार को ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि गाढ़वाला टोल प्लाजा नापासर से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर है। इस कारण रोज़ाना बीकानेर आने-जाने वाले किसानों और ग्रामीणों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है।ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि नापासर क्षेत्र पूरी तरह कृषि प्रधान है और गरीब किसान पहले ही महंगाई की मार झेल रहे हैं। इतनी कम दूरी में टोल वसूली अनुचित है। ग्रामीणों ने उदाहरण देते हुए बताया कि अन्य जगहों पर आसपास के 18-20 गांवों को टोल मुक्त किया गया है। ऐसे में नापासर को भी टोल मुक्त किया जाना चाहिए।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन धरने और बाजार बंद जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे।

व्यापार मंडल ने किया 26 सितंबर को बंद का आह्वान
धरने को समर्थन देते हुए नापासर व्यापार मंडल ने कल 26 सितंबर शनिवार को संपूर्ण बंद की घोषणा की है। मंडल अध्यक्ष नानूराम पांडिया ने कहा कि केवल प्रतिष्ठान बंद करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि सभी व्यापारियों को सुबह 11 बजे धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी एकजुटता दिखानी होगी।

गुरुवार शाम को व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पांडिया, दामोदर प्रसाद झवर, नंदू जोशी,जगदीश मोहता, गोविंद भाकर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी धरना स्थल पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया।

छठे दिन भी शांतिपूर्ण रहा धरना

गाढ़वाला टोल प्लाजा पर छठे दिन भी शांतिपूर्ण धरना जारी रहा। बीकानेर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा, नापासर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रतिराम तावनीया के नेतृत्व में ग्रामीण, रिक्को इंडस्ट्रीज यूनियन और सामाजिक संगठनों ने भागीदारी निभाई।

इस दौरान धरनार्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना चाहा, लेकिन कलेक्टर उपलब्ध नहीं होने पर उपस्थित अधिकारी मनीष को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। बाद में प्रतिनिधि मंडल ने उपखंड अधिकारी महिमा कसाना को भी ज्ञापन सौंपा
एसडीएम कसाना ने आश्वासन दिया कि शनिवार को मौके पर प्रतिनिधि भेजकर समस्या के समाधान को लेकर वार्ता की जाएगी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0