राजस्थान में कांपी धरती, अचानक महसूस हुए भूकंप के झटके
राजस्थान के जयपुर, सीकर, झुंझुनूं समेत दिल्ली-एनसीआर में सुबह 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं।

राजस्थान में कांपी धरती, अचानक महसूस हुए भूकंप के झटके
Earthquake : बुधवार सुबह उत्तर भारत के कई हिस्सों में धरती हिल गई। राजस्थान के जयपुर, सीकर और झुंझुनूं सहित कई इलाकों में सुबह 9:04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोगों में हड़कंप मच गया और कई लोग घरों से बाहर निकल आए।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। यह झटके दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र, राजस्थान और आस-पास के हिस्सों में लगभग 10 सेकेंड तक महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। तीव्रता कम होने की वजह से किसी बड़े नुकसान की संभावना नहीं जताई गई है। फिर भी प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान में इससे पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। 2 फरवरी 2025 को बीकानेर में भी हल्के भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे, जिसकी तीव्रता 3.6 थी और केंद्र जसरासर इलाके के पास था।
What's Your Reaction?






