बीकानेर: शहर के इस थाने में तैनात हैड कांस्टेबल का निधन, विभाग में शोक की लहर

Nov 13, 2025 - 12:02
Nov 13, 2025 - 12:10
 0  330
बीकानेर: शहर के इस थाने में तैनात हैड कांस्टेबल का निधन, विभाग में शोक की लहर

बीकानेर: शहर के इस थाने में तैनात हैड कांस्टेबल का निधन, विभाग में शोक की लहर

बीकानेर। जिले से पुलिस विभाग के लिए दुखद खबर सामने आई है।
बीकानेर पुलिस लाइन में तैनात हैड कांस्टेबल प्रभुराम गोदारा का निधन हो गया।
उनके निधन की सूचना से पुलिस विभाग और सहकर्मियों में शोक की लहर छा गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक प्रभुराम गोदारा पुत्र अमानाराम गोदारा, निवासी चरकड़ा हाल बीकानेर, 7 नवंबर को गोपेश्वर बस्ती स्थित किराये के मकान में अचानक बीमार हो गए थे। परिवारजनों ने तुरंत उन्हें पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 11 नवंबर को उनका निधन हो गया।

इस संबंध में मृतक के पुत्र ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हेड कांस्टेबल प्रभुराम गोदारा वर्तमान में बीकानेर पुलिस लाइन में तैनात थे और अपनी कर्तव्यनिष्ठा और सादगी के लिए विभाग में पहचाने जाते थे। सहकर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0