भयानक सड़क हादसा: बीकानेर-जयपुर हाईवे पर दो कारों की भिड़ंत, 5 की मौत, 4 घायल

बीकानेर से सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ के पास बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर दो कारों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई

Jul 22, 2025 - 07:55
 0  528
भयानक सड़क हादसा: बीकानेर-जयपुर हाईवे पर दो कारों की भिड़ंत, 5 की मौत, 4 घायल

भयानक सड़क हादसा: बीकानेर-जयपुर हाईवे पर दो कारों की भिड़ंत, 5 की मौत, 4 घायल

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर से सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ के पास बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर दो कारों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा इतना भयावह था कि दोनों कारें पूरी तरह से चकनाचूर हो गईं और सवार लोग कारों में फंस गए। उन्हें बाहर निकालने के लिए आसपास मौजूद लोगों और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

घटनास्थल पर ही चार की मौत, एक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत

हादसे की जानकारी मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ के सीओ निकेत पारीक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर ही करण, दिनेश, मदन और सुरेन्द्र की मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों को बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। रास्ते में एक और घायल ने दम तोड़ दिया।

2 घंटे तक हाईवे पर लगा जाम

भयानक टक्कर के बाद नेशनल हाईवे-11 पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के चलते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। दोनों कारों को क्रेन से हटाया गया और कटर से दरवाजे काटकर सवारों को बाहर निकाला गया।

खाटू श्यामजी दर्शन से लौट रहे थे मृतक

सीओ पारीक के अनुसार एक कार में सवार लोग खाटू श्यामजी के दर्शन कर बीकानेर के नापासर लौट रहे थे। जबकि दूसरी कार में बिग्गा गांव के लोग सवार थे। हादसे में नौ लोग शामिल थे, जिनमें से पांच की मौत हो चुकी है और चार घायल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 7
Wow Wow 0