जसरासर: पुलिस ने 28 वर्षीय यवक से अवैध पिस्तौल मैंगनीज बरामद कर किया गिरफ्तार

जसरासर: पुलिस ने 28 वर्षीय यवक से अवैध पिस्तौल मैंगनीज बरामद कर किया गिरफ्तार
बिकानेर ।जसरासर थाना पुलिस ने ऑपरेशन वज्र के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर रतिराम को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय मैगजीन बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम 07 जुलाई को शाम 7:05 बजे उपनिरीक्षक श्री संदीप कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर अपनी टीम के साथ ईलाका गश्त व हिस्ट्रीशीटर की चैकिंग पर निकले थे। इस दौरान कुचौर अगुणी निवासी रतिराम पुत्र लिछूराम जाट (उम्र 27 वर्ष) को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय मैगजीन बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 97/2025 धारा 3/25(1-बी)(ए) आयुध अधिनियम (संशोधित 2019) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक श्री रविन्द्र सिंह को सौंपी गई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रतिराम थाना जसरासर का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध बीकानेर व चूरू जिलों में कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज श्री ओमप्रकाश (IPS), पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कैलाश सिंह सांदू (RPS), वृताधिकारी नोखा श्री हिमांशु शर्मा (RPS) के निर्देशों में व ऑपरेशन वज्र अभियान के तहत की गई।
इस सफलता में निरीक्षक सुरेन्द्र पचार (थानाधिकारी जेएनवीसी) एवं साइबर सेल बीकानेर के सहायक उपनिरीक्षक श्री दीपक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
What's Your Reaction?






