बीकानेर में ज्वैलर के बंद मकान में सेंधमारी, करीब एक करोड़ के जेवरात चोरी

Aug 26, 2025 - 09:10
 0  149
बीकानेर में ज्वैलर के बंद मकान में सेंधमारी, करीब एक करोड़ के जेवरात चोरी

बीकानेर में ज्वैलर के बंद मकान में सेंधमारी, करीब एक करोड़ के जेवरात चोरी

बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में रविवार तड़के चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात चोरों ने जेल वेल टंकी के पास सुथारों गली स्थित ज्वैलरी कारोबारी जयंत सोनी (अहमदाबाद प्रवासी) के बंद मकान में सेंधमारी कर करीब एक करोड़ रुपये के जेवरात चुरा लिए।

चोरी की यह वारदात सुबह करीब 5 बजे हुई, जो आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। खास बात यह रही कि वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने पड़ोसी मकानों के बाहर ताले और कुंडियां जड़ दीं, ताकि कोई बाहर निकलकर उन्हें रोक न सके या पीछा न कर पाए।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह सफाई के लिए आए नौकर ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची। मौके का निरीक्षण सीओ सिटी श्रवण दास संत ने किया, साथ ही डॉग स्क्वायड, एमओबी और एफएसएल की टीम ने भी जांच पड़ताल की।

सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बाइक पर आते दिखे, जिनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे। पुलिस फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास कर रही है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0