वायरल खबर: सोनपालसर गांव में जमीन धसने का सिलसिला जारी, गड्ढे का बढ़ रहा है आकार

Sep 4, 2025 - 18:44
 0  185
वायरल खबर: सोनपालसर गांव में जमीन धसने का सिलसिला जारी, गड्ढे का बढ़ रहा है आकार

वायरल खबर: सोनपालसर गांव में जमीन धसने का सिलसिला जारी, गड्ढे का बढ़ रहा है आकार

बीकानेर न्यूज़। चूरू ज़िले के सोनपालसर गांव में जमीन धंसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गौसाईं महाराज की बणी में सोमवार से शुरू हुई यह घटना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही। लगातार बढ़ते गड्ढे के आकार को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी पहले दिन मौके पर पहुंचे थे। सुरक्षा के लिहाज़ से गड्ढे के चारों ओर रस्सी बांधकर घेरा भी बना दिया गया, लेकिन उसके बाद से न तो अधिकारी लौटकर आए और न ही कोई भूवैज्ञानिक जांच टीम मौके पर पहुंची।

गांव के उम्मेद सिंह राठौड़ ने बताया कि जमीन धंसने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को गड्ढा और गहरा हो गया। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तुरंत भूवैज्ञानिकों को बुलाकर जांच करवाए, ताकि कारण स्पष्ट हो सके। अब गड्ढे की चौड़ाई करीब 70 फीट तक हो चुकी है और आसपास की मिट्टी लगातार धंसकर अंदर जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जांच नहीं हुई तो यह बड़ा हादसा बन सकता है।


स्थानीय जानकारों का मानना है कि गांव में पिछले कुछ वर्षों में ट्यूबवेल की संख्या तेजी से बढ़ी है और भूजल का अंधाधुंध दोहन हो रहा है। यही जमीन धंसने का बड़ा कारण हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि जांच के बिना यह नहीं कहा जा सकता कि जमीन धंसना कब और कहां रुक जाएगा। गांव के युवा दिनभर निगरानी कर रहे हैं ताकि कोई व्यक्ति या पशु गड्ढे के पास न पहुंचे। वहीं, चूरू जिला मुख्यालय पर भूजल विभाग का कार्यालय तो है लेकिन वरिष्ठ भूवैज्ञानिक का पद खाली बताया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0