टीचर की पिटाई के बाद छात्र की तबीयत बिगड़ी, उल्टियां और सीने में दर्द, बीकानेर से जयपुर रेफर
टीचर की पिटाई के बाद छात्र की तबीयत बिगड़ी, उल्टियां और सीने में दर्द, बीकानेर से जयपुर रेफर
बीकानेर न्यूज़। चूरू जिले के बीदासर तहसील क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक शिक्षक द्वारा छात्र को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालत बिगड़ने पर छात्र को बीकानेर से जयपुर रेफर किया गया है, जहाँ फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय विवेक सोनी, जो आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, कातर छोटी में कक्षा 6 का छात्र है, को स्कूल संचालक और एक अध्यापिका ने 30 अक्टूबर को बुरी तरह से पीटा।
छात्र की मां राधा देवी सोनी ने सांडवा थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि स्कूल में किसी मामूली बात पर बेटे को सजा दी गई। आरोप है कि अध्यापिका सरोज और स्कूल संचालक ने विवेक को “मुर्गा” बनाकर उसकी पीठ पर दो ईंटें रख दीं और एक घंटे तक उसी अवस्था में रखा। घर लौटने के बाद छात्र की हालत बिगड़ गई — उसे सीने और पेट में तेज दर्द होने लगा और लगातार उल्टियां होने लगीं। परिजनों ने पहले उसे सुजानगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया। बीकानेर में भी सुधार न होने पर चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया।
पीड़ित की मां का आरोप है कि जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से इस घटना पर बात की तो संचालक और अध्यापिका ने अभद्र व्यवहार किया और कहा — “हम बच्चों को ऐसे ही सुधारते हैं, चाहे मारना पड़े या पीटना पड़े।” मामले की शिकायत पर सांडवा थाना पुलिस ने स्कूल संचालक और अध्यापिका सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल छात्र जयपुर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
2
Sad
0
Wow
0