बीकानेर की पावन धरा पर 22 से 28 फरवरी तक होंगे अनेक कार्यक्रम, तैयारियां शुरु

Nov 16, 2025 - 16:59
 0  1
बीकानेर की पावन धरा पर 22 से 28 फरवरी तक होंगे अनेक कार्यक्रम, तैयारियां शुरु

बीकानेर की पावन धरा पर 22 से 28 फरवरी तक होंगे अनेक कार्यक्रम, तैयारियां शुरु

बीकानेर। योगी श्रीश्री  हंसनाथ जी महाराज मुडंसर धाम के सानिध्य में सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा आगामी 22 फरवरी से 28 फरवरी को बीकानेर में होगा 7 दिवसीय कार्यक्रम भामाशाह अनिल सोनी (झुमर सा) होगे बीकानेर में आगामी समय में होने वाले  7 दिवसीय कार्यक्रम हेतु सनातन धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष बीकानेर-सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा आगामी 22 फरवरी से 28 फरवरी 2026 को 7 दिवसीय कार्यक्रम बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार पुज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 1 से 4 बजे तक श्री जंगलेश्वर 51 कुण्डिय विश्वशांति महायज्ञ पंडित सिद्धार्थ पुरोहित के सानिध्य में होगा। इसके साथ ही श्रृंगेरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी भगवान और पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी भगवान का बीकानेर आगमन व धर्म सभा चरण पादुका पूजन दिक्षा समारोह भी होगा।बीकानेर की सडक़ों पर घूमने वाले निराश्रित  गौवंश के लिए बन रही रामाधाम गौशाला का 27 फरवरी को शुभारंभ व इसके साथ ही 27 फरवरी को सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा पुज्य दिदी मां साध्वी ऋतंभरा जी को 1 बीघा जमीन वात्सल्य वृद्ध आश्रम हेतु भेट कर उसमें निर्माण कार्य प्रारम्भ हेतु भूमि पूजन और आदि शंकर गुरूकुल हेतु 1 बीघा जमीन में भी भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके साथ ही 27 फरवरी शाम को पूज्य साध्वी ऋतंभरा जी का कार्यक्रम सिलवा मूलावास निवासी ब्रह्मालीन गौ सेवी संत श्री दुलाराम जी व नरसी कुलरिया के यहां रहेगा साथ ही 28 फरवरी को शंकराचार्य जी भगवान का कार्यक्रम भी वहीं पर होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने व तैयारियों के लिए सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। 17 नवंबर को होंगे पीले चावल जो तांबे के कलश में डालकर 51 हजार कलश निमंत्रण के रुप में बीकानेर और ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किया जाएगा। इसे लेकर आज एडवोकेट बजरंग छींपा, प्रहलाद सिंह मार्शल, योगेश पुरोहित, भुवनेश कुमार नागल, गोपाल भादाणी ने सर्वसम्मति से  सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा होने वाले 7 दिवसीय आगामी कार्यक्रम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भामाशाह अनिल सोनी (झुमर सा) को दी गई है।
इसके साथ ही भामाशाह उधोगपति द्वारका प्रसाद पच्चीसीया , भामाशाह व उधोगपति झंवर लाल टांक को कार्यक्रम सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।बीकानेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट विवेक शर्मा को सनातन धर्म रक्षा समिति कार्यक्रम उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। इस दिव्य और भव्य कार्यक्रम में आने वाले साधु संतों और वीआईपी के स्वागत, सत्कार व उनकी व्यवस्था हेतु किशन लाल मोदी, सुभाष स्वामी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर महिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्रीमती ऊषा गहलोत को,मिडिया प्रभारी शिव भादाणी को नियुक्त किया महामंत्री पद पर प्रहलाद सिंह मार्शल और कलश यात्रा और नगर भ्रमण प्रभारी अम्बाराम राम इणखिया, शिवलाल मेघवाल,को सौंपी गई है।
सके सहित समिति से जुड़े हुए अनेक लोगों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0