Diwali Bonus: दीवाली से पहले मोदी सरकार देगी इतना बोनस, कर्मचारियों की हुई बले-बले
मोदी कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन का बोनस मंजूर किया। बिहार को नई रेल और सड़क परियोजनाएं, शिपबिल्डिंग के लिए 69,725 करोड़ का पैकेज।

Diwali Bonus: दीवाली से पहले मोदी सरकार देगी इतना बोनस, कर्मचारियों की हुई बले-बले
Diwali Bonus: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 सितंबर 2025 को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। ये फैसले दिवाली और छठ पूजा से पहले देशवासियों के लिए बड़ा तोहफा साबित होंगे। Diwali Bonus
रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस
मोदी सरकार ने 10.91 लाख रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का उत्पादकता आधारित बोनस (PLB) देने का ऐलान किया है। इसके लिए 1,865.68 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। यह बोनस ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, पॉइंट्समैन और अन्य ग्रुप-सी कर्मचारियों को मिलेगा। रेल मंत्रालय ने कहा कि भुगतान दिवाली से पहले पूरा कर दिया जाएगा, जिससे त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलेगी। Diwali Bonus
बिहार में रेल और सड़क परियोजनाओं को मंजूरी
कैबिनेट ने बिहार में बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेल खंड की 104 किलोमीटर लंबी डबल लाइन को मंजूरी दी। इस पर 2,192 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यह परियोजना नालंदा, राजगीर, पावापुरी जैसे पर्यटन स्थलों तक कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी और गया-नवादा तक रेलवे की क्षमता मजबूत करेगी।
साथ ही NH-139W साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड (78.942 किमी) को बनाने के लिए 3,822.31 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। यह प्रोजेक्ट हाइब्रिड एन्युइटी मोड में तैयार होगा।
शिपबिल्डिंग के लिए 69,725 करोड़ का पैकेज
सरकार ने भारत की समुद्री क्षमता को बढ़ाने और आत्मनिर्भरता को मजबूत करने के लिए 69,725 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी। इसमें शामिल हैं Diwali Bonus
What's Your Reaction?






